Sunday, 13 January 2008

कामीकोची कि हसीं वादियाँ

कामीकोची, जपान।

अक्तूबर २००७।

Kamikochi, Japan.

October, 2007.

Tashihiro Pond...

धरती पर कही स्वर्ग है तो बस यही है। यही है। यही है।
टोकियो के नजदीक नागानो मी कमिकोची नामक पर्यटक स्थल है।
पतझड़ के मौसम मे काफी पयर्टक जापानी और विदेशी यह आते है।
पतझड़ मे यह के जंगल मानो नए बसंती वस्त्र पहन लेते है।
The Forest Path towards Miyojin Pond.
जापानी इन पाटों को कोयो कहते है।

टोकियो से कमिकोची ३ घंटे कि दुरी पर है।
शिन्जुकू से मतुमोतो एक्सप्रेस आपको ४ हजार ये में मत्सुमोतो ले जाती है। वहाँ से लोकल ट्रेन से शिन-शिमाशिमा स्टेशन जाती है। शिन-शिमाशिमा से आप bas से कमिकोची जा सकते है।
..........

No comments:

Post a Comment