Thursday 4 October 2007

महायुद्ध की विरासत

शांति स्मारक,
हिरोशिमा, जपान
२९ अप्रैल २००७


Peace memorial,
Hiroshima, Japan.
29 April 2007.














द्वितीय महायुद्ध के दौरान प्रथमतः अणुबम्ब का उपयोग मे लाया गया।


'लिटिल बॉय' नमक अणुबम्ब हिरोशिमा पर गिराया गया।




उद्योग और व्यवसाय के लिए "हिरोशिमा राज्य औद्योगिक प्रोत्साहन केंद्र" काफी मशहूर था।




६ अगस्त १९४५ मे प्रातः ८:१५ को अमेरिकन विमान बि२९ बोंम्बेर ने इसी ईमारत के थिक ऊपर हवा मे ६०० मीटर की उंचाई पर बम्ब छोड़ा। सारा हिरोशिमा तहस नहस हो गया। काफी तादात मे लोग मरे गए।




उस धमाके को सहने के के बाद ईमारत का कुछ हिस्सा बचा। उससी हिस्से को आज "ए-बम्ब डोम" कहते है।




उस दिन और उन मसुमो मे यह याद मे यह स्मारक बनाया गया है।



यहा यह अग्नी सदा जलता रहता है।


No comments:

Post a Comment